यशस्वी जायसवाल 'गोल्डन डक' पर आउट, मुकाबले की पहली ही गेंद पर टीम इंडिया को लगा झटका

यशस्वी जायसवाल 'गोल्डन डक' पर आउट, मुकाबले की पहली ही गेंद पर टीम इंडिया को लगा झटका

नई दिल्ली। आज 6 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एडिलेड में शुरू हो गया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट में टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुल तीन बदलाव देखने को मिले।

एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट की पहली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल को गोल्डन डक पर पवेलियन भेज दिया। मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था। अब शुभमन गिल बैटिंग के लिए मैदान पर आए हैं।