दंतेवाड़ा के शीतला माता मंदिर से अगहन जात्रा की हुई शुरुआत

दंतेवाड़ा के शीतला माता मंदिर से अगहन जात्रा की हुई शुरुआत

दंतेवाड़ा से भूषण सेठिया की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा के शीतला माता मंदिर से अगहन जात्रा की शुरुआत हो चुकी है। जात्रा का आयोजन दंतेवाड़ा से शुरु होकर संभाग भर के ग्रामीण क्षेत्रों में होता है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता शीतला के मंदिर में अपनी मन्नत मांगने के लिए पहुंचते हैं। माता शीतला की पूजा पिछले 800 सालों से हो रही है। चूंकि ग्रामीण शीतला माता को पृथ्वी माता मानते हैं, इसलिए फसल काटने के बाद पृथ्वी माता से क्षमा याचना मांग कर श्रद्धा भाव से पूजा कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए मांगी जाती है।