सर्व आदिवासी समाज ने शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस मनाया

सर्व आदिवासी समाज ने शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस मनाया

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। नगरी विकास खंड के सर्व आदिवासी समाज ने शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस कार्यक्रम मनाया गया। प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी हाईस्कूल के सामने (सोन्डुर रोड़ सांकरा) में सर्व आदिवासी समाज समाज जोन सांकरा के तत्वाधान में देश एवं आदिवासियों की गौरव छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर नारायण सिंह की 166 वीं पुण्यतिथि शहादत दिवस कार्यक्रम शहीद वीर नारायण सिंह चौक में बड़े धुमधाम से मनाया। 

सर्व प्रथम समाज प्रमुख, प्रबुद्ध जन, जनप्रतिनिधि के आतिथ्य में शहीद वीर नारायण सिंह की छाया चित्र की पुजा अर्चना माल्यार्पण कर सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समाज प्रमुख, अतिथियों ने अपने उद्बोधन में शहीद वीर नारायण सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके मार्ग पर चलने की बात कही इस मौके पर मुख्य अतिथि दिनेश्वरी नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी, अध्यक्षता प्रयाग बिसेन संरक्षक सर्व आदिवासी समाज सांकरा जोन, विशेष अतिथि सुलोचना साहु जनपद सदस्य जनपद पंचायत नगरी, बुधियारीन बाई मरकाम अध्यक्ष महिला प्रभाग आदिवासी गोंड समाज, भगवान सिंह नेताम सलाहकार, एम.आर.चनाप.संरक्षक आदिवासी समाज, बंशी लाल ध्रुव सलाहकार, ऋषि ओटी सरपंच ग्राम पंचायत नवागांव, कार्तिक राम साहू अध्यक्ष पेंशनर समाज, छबि लाल नेताम उपाध्यक्ष, गिरवर भंडारी अध्यक्ष आदिमजाति सेवा सहकारी समिति सांकरा, रामलाल सोरी, महेंद्र नेताम अध्यक्ष युवा प्रभाग सर्व आदिवासी समाज नगरी एवं सरपंच ग्राम पंचायत मुनईकेरा, जन्मेजय साहु अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ सांकरा, कैलाश भंडारी, श्यामंत बिसेन जनपद सदस्य भैसामुडा क्षेत्र, दिलीप सोम कोषाध्यक्ष हल्बा समाज, हेमलाल मरई, सोहन मरकाम पूर्व सचिव, राजू पटेल पूर्व सहसचिव मानस सम्मेलन समिति सांकरा, मोती लाल दिवाकर सलाहकार आदिवासी समाज के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ इस मौके आदिवासी समाज के हेमलाल ध्रुव, हरिक ध्रुव, अमेश ध्रुव, नरोत्तम ध्रुव, मदन मरकाम, सुकचंद नेताम, संतोष मरकाम, रामसिंह नेताम, नागेन्द्र बोरझा, प्रकाश मरकाम, मुगेश ध्रुव, सहित समाज के महिलाएं, बच्चे बड़ी संख्या में शामिल थे।