सुकमा कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

सुकमा कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

जिला जनसम्पर्क कार्यालय सुकमा (छ.ग.)
विकास कार्यों को सुचारू रूप से संचालित कर नियत समय में करें पूर्ण-कलेक्टर
जगदलपुर से कृष्णा झा की रिपोर्ट 
सुकमा। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में कलेक्टर ध्रुव ने नियद नेल्लानर योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं को आमजनों तक आसानी से पहुँचाने के लिए विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए। अधिकारियों को हितग्राही मूलक कार्यों और शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नक्सल पुनर्वास योजना के तहत किए जा रहे योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री ध्रुव ने सार्वजनिक मूलक सुविधाओं के सैचुरेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए पीएमश्री विद्यालयों और शाला जतन योजना के कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्कूलों और उसके आसपास के 200 मीटर के दायरे में अभियान चलाकर तंबाकू तथा उससे संबंधित सामग्रियों के प्रयोग को प्रतिबंधित करना है। 
समीक्षा बैठक में रोड सेफ्टी की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि नागरिकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित आवश्यक नियमों की जानकारी देना आवश्यक है। राष्ट्रीय राजमार्ग में आवारा पशुओं के स्वतंत्र विचरण को रोकने के लिए नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी आवश्यक प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। 
बैठक में विभागवार लंबित टीएल जनदर्शन में प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए, ताकि जनता को शीघ्र समाधान मिल सके। संभागस्तरीय बस्तर ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के लिए प्रशासन की तरफ़ से आवश्यक तैयारी समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। 
इस दौरान अपर कलेक्टर गजेन्द्र सिंह ठाकुर और समस्त एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।