Breaking : अति संवेदनशील क्षेत्र में बन रही सड़क का डिप्टी सीएम अरुण साव ने लिया जायजा

Breaking : अति संवेदनशील क्षेत्र में बन रही सड़क का डिप्टी सीएम अरुण साव ने लिया जायजा

दंतेवाड़ा से भूषण सेठिया की रिपोर्ट 

दंतेवाड़ा। नेलसनार से गंगालूर तक निर्माणधीन सड़क का डिप्टी सीएम ने जायजा लिया। उन्होंने सड़क निर्माण  गुणवत्तापूर्ण और समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। यह सड़क जिले के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण सड़क है। अति संवेदनशील क्षेत्रों में निर्माणाधीन है,जहां नक्सलियों का गढ़ कहे जाने वाले विभिन्न गांव स्थित है। 50 किलोमीटर की सड़क में 11 किलोमीटर तक कार्य बचा शेष सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने 5 किलोमीटर सड़क का अवलोकन कर कलेक्टर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।