जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल ने ली जिला कार्यकारिणी की प्रथम समीक्षा सह विशेष बैठक
सक्ती से मोहन अग्रवाल की रिपोर्ट
सक्ती। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती के जिला पदेन कमिश्नर एन.के.चंद्रा के निर्देशन एवं नवनियुक्त युवा व ऊर्जावान जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल जी की अध्यक्षता मे जिला मुख्यालय सक्ती में जिले के समस्त यूनिट लीडर्स के साथ स्काउटिंग -गाइडिंग गतिविधियों की विकासखंडवार समीक्षा कर स्काउटिंग को और बेहतर ढंग से आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उन्होंने जिले में स्काउटिंग को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न प्रस्तावों की भी स्वीकृति प्रदान की।
जिसमें
-जिला प्रशिक्षण केंद्र हेतु स्थल चयन।
-आगामी जनवरी माह में यूनिट लीडर्स के लिए एकदिवसीय हाइक का आयोजन।
-जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों का OYMS पोर्टल के माध्यम से पंजीयन शिविर।
-प्रत्येक हाई एवं हायर सेकंडरी विद्यालय में प्रतिवर्ष स्काउट गणवेश क्रय करने हेतु संबंधित विद्यालयों को निर्देश।
आदि प्रस्ताव शामिल हैं।
उक्त बैठक में अमर सिंह राज, जिला कोषाध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती,चितरंजन पटेल अधिवक्ता एवं समाजसेवी, टी.एस.जगत व्याख्याता हाई स्कूल जेठा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में जिले के सभी विकासखंडों के स्काउटर्स एवं गाइडर्स ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव भानुलाल महंत एवं जिला संगठन आयुक्त चंद्रकांत राठिया व रंजिता राज ने किया। आभार प्रदर्शन वरिष्ठ स्काउटर रोवर लीडर विभूति भूषण गुप्ता द्वारा किया गया।
जिला मुख्य आयुक्त अग्रवाल के कर कमलों द्वारा राज्य मुख्यालय से प्राप्त एडवांस प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं हिमाचल वुड प्री कोर्स असाइनमेंट पूर्णता प्रमाण पत्र स्काउट लीडर्स को प्रदान किया गया। जिला मुख्य आयुक्त ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सेवाभाव एवं पूर्ण निष्ठा से जिले में स्काउटिंग को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया एवं अपनी ओर से स्काउटिंग के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करने की प्रतिबद्धता जाहिर की।