छत्तीसगढ़ पुलिस बनी मजदूर, कंबल बेची..ठेला चलाया और चिटफंड कंपनी के 4 डायरेक्टरों को राजस्थान से उठा लाई सूरजपुर

छत्तीसगढ़ पुलिस बनी मजदूर, कंबल बेची..ठेला चलाया और चिटफंड कंपनी के 4 डायरेक्टरों को राजस्थान से उठा लाई सूरजपुर

सूरजपुर से प्रवेश गोयल की रिपोर्ट

धोखाधड़ी की रकम से खरीदी गई कार जब्त,पुलिस टीम होंगी पुरस्कृत

सूरजपुर। एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर थाना विश्रामपुर पुलिस ने आमजनता के साथ धोखाधड़ी करने वाले चिटफण्ड कंपनी के डायरेक्टरों को मास्टर प्लान से दबोच लिया है। इसके लिए 4 दिनों तक लगातार भीलवाड़ा में कैम्प किया गया। वहां का रहवासी बनकर,मजदूर बनकर, कम्बल तक बेची एवं ठेला चलाकर आरोपियों के गतिविधियों पर लगातार पैनी नजर रखी और सूझबूझ का परिचय देते हुए चिटफंड कंपनी के 4 आरोपी डायरेक्टरों को गिरफ्तारी करने में सफलता हासिल की।

अप्रैल 2023 में एसडीएम सूरजपुर के द्वारा अभिपवा प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड भीलवाड़ा राजस्थान के द्वारा सूरजपुर जिले के 29 निवेशकों को 2-3 गुना अधिक राशि देने का प्रलोभन देकर 17 लाख 28 हजार 366 रुपए की ठगी किए जाने संबंधी प्रतिवेदन कलेक्टर सूरजपुर के माध्यम से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर को भेजा गया था। इस पर उन्होंने थाना विश्रामपुर पुलिस को सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध करने हेतु निर्देशित किये जाने पर थाना विश्रामपुर में दिनांक 28.08.2023 को आरोपी कपिल जैन, महेश कुमार सेन निवासी भीलवाड़ा राजस्थान एवं अन्य के विरूद्ध अपराध क्रमांक 149/23 धारा 420, 34 भादवि, ईनामी चिटफंड धन परिचालन स्कीम (पाबंदी) की धारा 4, 5, 6 एवं छत्तीसगढ़ के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने आमजनता के साथ किए गए ठगी के मामले को गंभीरता से लिया और आरोपियों की धरपकड़ के लिए थाना प्रभारी विश्रामपुर अलरिक लकड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर भीलवाड़ा राजस्थान के लिए रवाना किया।

सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम द्वारा नई तकनीक एवं निवेशकों से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ के लिए भीलवाड़ा राजस्थान विधिवत् रवाना हुई। पुलिस टीम भीलवाड़ा राजस्थान में लगातार 4 दिनों तक कभी वहां का रहवासी-मजदूर बनकर तो कभी कम्बल बेचने एवं ठेला चलाकर उनके गतिविधियों पर नजर रखी गई और आरोपियों की प्रकरण में संलिप्तता की पुख्ता जानकारी के आधार पर भीलवाड़ा में दबिश देकर चिटफंड कंपनी के 4 आरोपी डायरेक्टरों को पकड़ा गया और पूछताछ की गई। 2 आरोपियों के द्वारा धोखाधड़ी किए गए रकम को खर्च कर देना एवं 2 आरोपियों के द्वारा ठगी की रकम से एक्सयूव्ही कार खरीदने की बात कबूली।

आरोपी दिनेन्द्र दधीच के कब्जे से महिन्द्रा कंपनी का एक्सयूव्ही 700 क्रमांक आरजे 06 यूसी 6669 जब्त कर न्यायालय भीलवाड़ा से चारों आरोपियों का ट्रान्जिट रिमाण्ड प्राप्त कर थाना विश्रामपुर लाया गया।

आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि अनंत दधीच का साला सुनील ब्यास के साथ दिनेन्द्र दधीच, कपिल जैन, महेश कुमार सेन व अन्य लोगों के द्वारा मिलकर वर्ष 2013 में अभिपवा प्रोडुसर कंपनी लिमिटेड नाम से फर्जी कंपनी बनाए, जिसमें इन चारों के अलावा अन्य व्यक्ति भी डायरेक्टर थे और करीब 29 लोगों से 17,28,366/- रुपए राशि 1 वर्ष बाद 3 गुना करने का झांसा देकर राशि जमा कराकर और बाउण्ड पेपर देकर धोखाधड़ी कर कंपनी बंद कर दिए। पकड़े गए चारों आरोपियों के द्वारा धोखाधड़ी को अंजाम देना स्वीकार किए। इसके बाद विधिवत् गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में एक आरोपी सुनील ब्यास की मृत्यु हो गई है। मामले में पुलिस टीम आगे की विवेचना में लगी हुई है।

पुरस्कृत किए होंगे पुलिस टीम के सदस्य

एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि गठित पुलिस टीम ने दिगर राज्य जाकर सूझबूझ का परिचय देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी तत्परतापूर्वक की है इसके लिए पुलिस टीम के प्रभारी व जवानों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।

जब्ती - महिन्द्रा कंपनी का एक्सयूव्ही 700 क्रमांक आरजे 06 यूसी 6669 कीमत करीब 21 लाख रुपए।

गिरफ्तार आरोपी

1. दिनेन्द्र कुमार दधीच उम्र 65 वर्ष निवासी चित्रकुटनगर, थाना सुभाषनगर, जिला भीलवाड़ा राजस्थान

2. अनंत दधीच उम्र 36 वर्ष निवासी चित्रकुटनगर, थाना सुभाषनगर, जिला भीलवाड़ा राजस्थान

3. कपिल जैन उम्र 35 वर्ष निवासी चंद्रशेखर, जिला भीलवाड़ा राजस्थान4. महेश कुमार सेन  उम्र 35 वर्ष निवासी बापूनगर, थाना प्रतापनगर, जिला भीलवाड़ा राजस्थान

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम

 
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विश्रामपुर अलरिक लकड़ा, एएसआई शशि शेखर तिवारी, अविनाश सिंह, प्रधान आरक्षक नवीन सिंह, रविशंकर पाण्डेय, आरक्षक अखिलेश पाण्डेय, रौशन सिंह, युवराज यादव, शिवकुमार राजवाड़े व अजय प्रताप राव सक्रिय रहे।