चीन ने रचा इतिहास, बनाया सबसे तेज दौड़ने वाला 'ह्यूमनॉइड रोबोट'

चीन ने रचा इतिहास, बनाया सबसे तेज दौड़ने वाला 'ह्यूमनॉइड रोबोट'

नई दिल्ली। चीन की रोबोटिक्स कंपनी रोबोट ईरा ने 3 दिसंबर को स्टार 1 नामक रोबोट बनाया है। ये दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला रोबोट है, जो 12.96 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है।

यह टेस्ला के ह्यूमेनॉयड ऑप्टिक्स और बोस्टन डायनमिक्स के एटलस की स्पीड 11.88 किमी प्रति घंटे से भी तेज है। साथ ही 5.6 फीट लंबे रोबोट को स्नीकर्स पहनाए गए। इसी वजह से ये घास और रेत पर भी दौड़ने में सक्षम है।