कलेक्टर ने की समीक्षा : समय पर कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने दिए निर्देश
जगदलपुर से कृष्णा झा की रिपोर्ट
सुकमा। जल जीवन मिशन के तहत लंबित कार्यों की प्रगति को लेकर कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक की। बैठक में कलेक्टर ध्रुव ने लंबित कार्यों को शीघ्र शुरू करने और स्वीकृत परियोजनाओं को समय पर प्रारंभ नहीं करने वाले ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने कार्यों की स्थिति और प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित कर मिशन के तहत कार्यों को तेजी से पूरा करने की निर्देश दिए। इस दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सहित क्रेडा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ध्रुव ने जल नमूना जांच कार्यों को तय लक्ष्यों के अनुरूप पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने टंकी निर्माण और विद्युत कनेक्शन कार्यों की प्रगति का भी बारीकी से जायजा लिया। इसके अलावा क्रेडा विभाग के तहत पाइपलाइन कार्य पूर्ण होने के बावजूद सोलर पंप स्थापना कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सोलर पंप और पाइपलाइन दोनों कार्य पूर्ण होने की स्थिति में प्राथमिकता के आधार पर इनसे जुड़े कार्यों को संपन्न करें ताकि जल जीवन मिशन के लक्ष्यों को समय पर हासिल किया जा सके।