छड़ चोरी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

छड़ चोरी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बलौदाबाजार से उमेश वाजपेयी की रिपोर्ट 

बलौदाबाजार। आरोपी ने ग्राम करमदा में 5 क्विंटल छड़ किया गया था चोरी। आरोपी से 16423 कीमत मूल्य का 3 क्विंटल 9 किलोग्राम लोहे का छड़ किया गया बरामद। प्रार्थी प्रेमदास मानिकपुरी रिपोर्ट दर्ज कराया था। ग्राम करमदा में मकान बनाने के लिए 5 क्विंटल छड खरीदा था, जिसे अपने घर के दरवाजे के पास बाहर में रख दिया था कि दिनांक 4.10.2024 को सुबह देखा तो घर के बाहर रखा गया छड नहीं था, जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी  कर ले गया था। रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 683/2024 धारा 303(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी श्रवण कुमार को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा प्रार्थी के घर के सामने रख छड को चोरी करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपी से 16423 कीमत मूल्य का 3 क्विंटल 9 किलोग्राम लोहे का छड बरामद किया गया है। प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 25.11.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। 

आरोपी- श्रवण कुमार मरकाम उम्र 38 साल निवासी ग्राम कर्मदा थाना सिटी कोतवाली