Bijapur Breaking : पामेड़ थाना क्षेत्र के झिड़पल्ली-2 पुलिस कैंप पर नक्सली हमला
बीजापुर। नक्सलियों ने दो दिनो के अंतराल में दूसरी बार झिड़पल्ली-2 सुरक्षा कैम्प में हमला किया है। अपने आधार क्षेत्र को हाथ से जाता देख नक्सली बौखलाये हुए हैं।
सूत्र के हवाले से खबर है कि इन हमलों के पीछे सेंट्रल कमेटी के शीर्ष नेता हिडमा का हाथ है।
वही पुलिस के आला अधिकारियों की माने तो, बड़े नक्सली नेता खुद की प्राणों की रक्षा को लेकर अंयन्त्र ठिकानों में लगातार रवाना हो रहे है। नई कैम्प खुलने से छूटपुट हरासमेंट फायरिंग कर भ्रमित करने का काम कर रहे हैं।