जगुआर ने पेश अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, 770 किमी की रेंज मात्र 15 मिनट के चार्ज में

जगुआर ने पेश अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, 770 किमी की रेंज मात्र 15 मिनट के चार्ज में

नई दिल्ली। ब्रिटिश कार ब्रांड जगुआर एक बड़े बदलाव से गुजर रहा है। पूरी तरह से इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में उतरने की तैयारी बड़े जोर-शोर से हो रही है। कंपनी को इलेक्ट्रिफाइड करने की दिशा में भविष्य बदलने की सोच के पहले ब्रांड की पहचान को पूरी तरह से बदला जा रहा है। और दिलचस्प ये है कि किसी क्लॉथिंग ब्रांड के तरह इलेक्ट्रिक कारों का प्रमोशन देखने को मिल रहा है। बीते दिनों जगुआर ने अपना नया लोगो दुनिया के सामने पेश किया तो इसे मिल-जुली प्रतिक्रिया मिली।

तय वायदे के मुताबिक जगुआर ने दुनिया के सामने अपने नए इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट 'Type 00' को पेश किया। जिसे जगुआर टाइप जीरो-जीरो उच्चारित किया जाएगा। इस कान्सेप्ट कार को कंपनी ने दो रंगों में पेश किया है, जिसे लंदन ब्लू और मियामी पिंक नाम दिया गया है। कंपनी का कहना है कि ये चार दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक जीटी कार है जिसे अगले साल के अंत तक पेश किया जाएगा।

'Type 00' जगुआर की पहली कार होगी जो EV-स्पेशल 'JE' प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। जिसका इस्तेमाल ये ब्रिटिश ब्रांड भविष्य में अपनी आने वाली कई अन्य इलेक्ट्रिक कारों में भी करेगा। जहां तक साइज की बात है तो इसे एक नजर भर में पूरी तरह कैद कर पाना थोड़ा मुश्किल होगा। जी हां 5 मीटर लंबी ये कार अपने साइज के चलते जबरदस्त रोड प्रेजेंश क्रिएट करेगी।


हालांकि अभी जगुआर ने इस कार के पावरट्रेन के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं किया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसका प्रोडक्शन वर्जन सिंगल चार्ज में तकरीबन 770 किमी की ड्राइविंग रेंज दे सकता है। इसके अलावा इसमें फास्ट चार्जिंग सिस्टम भी दिया जाएगा जो इसे महज 15 मिनट में इतना चार्ज कर देगा कि ये कार 321 किमी का सफर कर सकेगी।