टीम इंडिया के 'गब्बर' का आज हुए 39 साल के, शिखर के 5 ऐसे रिकॉर्डस, जिन्हे तोड़ना नामुमकिन
नई दिल्ली। आज 5 दिसंबर को टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन का 39वां जन्मदिन है। मिस्टर ICC, गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से 24 अगस्त 2024 को संन्यास लेने का ऐलान किया था। अब वह नेपाल प्रीमियर लीग में गदर काट रहे हैं, जहां उन्होंने 5 छक्कों की मदद से 72 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
गब्बर का बल्ला वनडे में जमकर गरजता था, क्योंकि इस फॉर्मेट के इतिहास में 40 से अधिक औसत और 90 से अधिक स्ट्राइक रेट से 5000 से अधिक रन बनाने वाले केवल आठ बल्लेबाजों में से एक हैं। वहीं शिखर ने वनडे में 2011 से 2022 के दौरान रोहित शर्मा के साथमिलकर 5193 रन जोड़े। जो किसी भी जोड़ी द्वारा बनाए गए रनों में नंबर 5 पर है।चलिए गब्बर द्वारा बनाए गए ऐसे 5 रिकार्ड्स के बारे में जानते है....
1. एक U19 वर्ल्ड कप सीजन में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक रन:-
शिखर धवन जूनियर लेवल पर भी शानदार क्रिकेटर थे। U19 वर्ल्ड कप के एक सीजन में में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड उनके नाम है, जब उन्होंने बांग्लादेश में 2003/04 U19 वर्ल्ड कप में कुल 505 रन बनाए थे। शिखर धवन ने 2022 तक एक U19 वर्ल्ड कप सीजन तक बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड अपने नाम किया, जिसे बाद में साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस ने तोड़ा था।
2. डेब्यू पर सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड:-
शिखर धवन के नाम टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले किसी खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज शतक लगाने का है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस टेस्ट मैच में तीन अंकों का आंकड़ा छूने के लिए 85 गेंदों का सामना किया था, जिसे अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है। उन्होंने 2013 में हुए डेब्यू टेस्ट में 174 गेंदों पर 187 रन बनाए थे, उनकी पारी में 33 चौके और 2 छक्के शामिल थे. वहीं धवन के नाम टेस्ट डेब्यू में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है।
3. चैंपियंस ट्रॉफी में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा रन:-
जैसा कि ऊपर बताया गया कि शिखर धवन को 'मिस्टर ICC' भी कहा जाता था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के नाम ICC चैंपियंस ट्रॉफी में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है (701)। वह क्रिस गेल (791) और महेला जयवर्धने (742) के बाद ICC चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
4. आईपीएल में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी:-
शिखर धवन ने आईपीएल इतिहास में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड बनाया था। आईपीएल 2020 में जब वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे, तब शिखर धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतक बनाया था और इसके बाद अगले मैच में पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से जाना जाता था) के खिलाफ एक और ट्रिपल डिजिट स्कोर बनाया था।
5. आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके:-
शिखर धवन के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने का अनोखा रिकॉर्ड है। आईपीएल में पांच टीमों- मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और डेक्कन चार्जर्स के लिए खेल चुके बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 222 मैचों में कुल 768 चौके लगाए हैं, जो किसी खिलाड़ी द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा चौके हैं। विराट कोहली 252 मैचों में 705 चौकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।