वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलौदाबाजार से उमेश वाजपेयी की रिपोर्ट

बलौदाबाजार। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने शासकीय विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने  वन विभाग में भृत्य की नौकरी लगाने के नाम पर 2,40,000 रकम की ठगी की थी। आरोपी द्वारा वन मंडल एवं उच्च अधिकारियों से जान पहचान होने का दिखावा कर बेरोजगार युवक को झांसे में लिया गया था।

प्रार्थी योगेश कुमार धृतलहरे निवासी ग्राम पौसरी लिखित आवेदन प्रस्तुत करते हुए थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। बताया था कि *मेरे गांव का ज्ञानेश्वर, जो कि वर्तमान में भरसेली में रहता है।  10.01.2024 में वन विभाग में भृत्य की नौकरी दिलाने के नाम पर अलग-अलग किश्तों में मुझसे 2,40,000* लिया है। *आरोपी द्वारा वन विभाग के ऑफिस में घूमाकर एवं उच्च अधिकारियों से जान पहचान होने का झांसा देकर मुझे शासकीय नौकरी लगाने का भरोसा दिलाया* एवं जॉइनिंग लेटर मिलेगा बताया जो आज तक नहीं मिला।

रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 881/2024 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ज्ञानेश्वर धृतलहरे को हिरासत में लिया गया, जिससे *पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा प्रार्थी युवक से वन विभाग में भृत्य की नौकरी के नाम पर 2,40,000 रकम लेना स्वीकार किया* गया।

प्रकरण में आरोपी को 28.11.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर, न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। आरोपी ज्ञानेश्वर धृतलहरे उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम भरसेली थाना सिटी कोतवाली का रहने वाला है।