अग्रणी संकुल संगठन हितग्राहियों द्वारा मनाया गया सुशासन दिवस

अग्रणी संकुल संगठन हितग्राहियों द्वारा मनाया गया सुशासन दिवस

सक्ती से मोहन अग्रवाल की रिपोर्ट
सक्ती। 10 दिसंबर को अग्रणी संकुल संगठन द्वारा जेठा में सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जन हितग्राही कार्य योजनाओं एवं सुशासन पर भाषण प्रतियोगिता रखा गया था, जिसमें PRP गायत्री विश्वकर्मा की मुख्य भूमिका रही एवं गनेशी साहू बेल्हाडीह सक्रिय महिला द्वारा  महतारी वंदन योजना पर भाषण मालती सोनी सक्रिय महिला के द्वारा शासन के विभिन्न योजनाओं पर चर्चा एवं सुनीता जगत भुरसीडीह सक्रिय महिला के द्वारा महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कविता सुनाया गया एवं स्वयं सहायता की महिलाओं द्वारा रंगोली कार्यक्रम, मेहंदी कार्यक्रम, सफलता की कहानी एवं शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे महतारी वंदन योजना, नल जल योजना, सुकन्या योजना, एवं और सभी योजनाओं की जानकारी देते हुए यह कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसमें उपस्थित PRP दीदी हमारे जेठा क्लस्टर की पदाधिकारी सभी FLCRP सभी बैंक मित्र सभी RBK सभी कृषि सखी सभी पशु सखी एवं सभी सक्रिय महिलाएं एवं समस्त ग्राम संगठन के पदाधिकारीयों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।