Bijapur Breaking : नक्सलियों ने की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या
बीजापुर। आंगनबाड़ी कर्मचारी की नक्सलियों ने की हत्या।नक्सलियों ने की महिला की निर्मम हत्या। तिमापुर की आंगनबाड़ी सहायिका लक्ष्मी पदम् को नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट। शुक्रवार शाम की घटना। महिला उसूर ब्लॉक के तिमापुर की थी निवासी। इलाके में दहशत का माहौल। बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है पूरा मामला।