गरियाबंद पुलिस ने बाइक चोर का किया पर्दाफाश, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

गरियाबंद पुलिस ने बाइक चोर का किया पर्दाफाश, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट 

गरियाबंद। पुलिस कप्तान निखिल राखेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी के निर्देश एवं मार्गदर्शन में मोटर सायकल चोरी के दो अलग-अलग मामलों में थाना गरियाबंद पुलिस टीम द्वारा मुखबीर से बताये सूचना के आधार पर सूचना तस्दीक पर संदेही आरोपी मोहन निषाद निवासी पाथरमोहदा एवं उसके दोस्त विधि से संर्घषरत बालक से पुछता कर दो मोटर सायकल को बारामद किया और दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

 06 नवम्बर 2024 को प्रार्थी दिनेश यादव निवासी कोदोबतर थाना गरियाबंद आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि जनता बुट हाऊस गरियाबंद के पास अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 एलएम 4475 को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपार्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध धारा 303 (2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच कार्रवाई में लिया गया। उसी प्रकार  21 नवम्बर 2024 को प्रार्थी जयंत राम कश्यप ग्राम मोहेरा थाना मगरलोड़ जिला-धमतरी के द्वारा रिपोर्ट में बताया कि जिला अस्पताल में अपने मोटर सायकल हीरो एचएफ डीक्लस सीजी 04 केटी 2090 को किसी अज्ञात चोरी द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपार्द थाने में दर्ज कराया था।

उक्त चोरी गये मोटर सायकल की पतासाजी हेतु थाना क्षेत्र में मुखबीर सक्रीय किया गया था। जो शनिवार को संदेही आरोपी मोहन निषाद निवासी पाथरमोहदा एवं उसके दोस्त विधि संर्घषरत बालक से पुछता करने पर अपना जुर्म स्वीकर करने पर दो आरोपियों के कब्जे से दो मोटर सायकल को बरामद कर समक्ष गवाहन के जप्त किया गया। दोनो आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त सबुत पाये जाने से समक्ष गवाहन के विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस कार्यावाही में थाना प्रभारी  ओप्रकाश यादव एवं उसके टीम का विशेष योगदान रहा।