नौकरी अपडेट : एयरफोर्स में ऑफिसर बनने का सुनहरा अवसर, सैलरी होगी शानदार, पद 300 से भी अधिक
नई दिल्ली। लाखों युवा सेना में जाने का सपना देखते हैं. अगर आप भी सेना में ऑफिसर बनने का सपना देख रहे हैं तो बता दें कि वायुसेना ने AFCAT 01/2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये भर्तियां वायुसेना में फ्लाइंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच के लिए की जाएगी। एनसीसी स्पेशल एंट्री के तहत भी फ्लाइंग ब्रांच में भर्ती होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 दिसंबर तक ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए 336 ऑफिसर्स की भर्ती होनी है।
महत्वपूर्ण तिथियां :
नोटिफिकेशन आउट - 2 दिसंबर 2024 को
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू - 2 दिसंबर 2024 से
ऑनलाइ आवेदन की अंतिम तारीख - 31 दिसंबर 2024 तक
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि - 31 दिसंबर 2024 तक
योग्यता :
फ्लाइंग ब्रांच - किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री हो। लेकिन 12वीं में फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषय होना चाहिए या बीई या बीटेक डिग्री हो।
ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल ब्रांच - न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ फिजिक्स और मैथमेटिक्स में 12वीं पास हो। इसके साथ ही चार साल का एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग या मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हो।
ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक्निकल ब्रांच - न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री हो। अकाउंट्स के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार 60 प्रतिशत अंक के साथ बीकॉम पास होना चाहिए।
एनसीसी स्पेशल एंट्री (फ्लाइंग ब्रांच) - उम्मीदवार के पास एनसीसी एयर विंग सीनियर डिविजन सी सर्टिफिकेट हो.
मेटोलॉजी एंट्री - न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ फिजिक्स और मैथमेटिक्स में बीएससी डिग्री किया हो।
आयु सीमा :
वायुसेना में भर्ती के लिए उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। फ्लाइंग ब्रांच के लिए उम्मीदवार की उम्र 20 से 24 साल के बीच, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल/ नॉन टेक्निकल) के लिए 20 से 26 साल होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में एएफसीएटी भर्ती नियमों के अनुसार उम्मीदवारों को छूट मिलेगी।
शुल्क :
एयरफोर्स भर्ती 2024 के लिए सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 550 रुपये शुल्क देना होगा। इस शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा।