अस्पताल में भर्ती कन्या आश्रम के छात्राओं से स्वास्थ्य संबंधी ली गई जानकारी

अस्पताल में भर्ती कन्या आश्रम के छात्राओं से स्वास्थ्य संबंधी ली गई जानकारी


फूड प्वाइंजनिंग के कारण 35 बच्चों की तबियत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
कलेक्टर एवं एसपी पहुंचे जिला अस्पताल
छात्राओं के बेहतर उपचार करने एवं वस्तुस्थिति से अवगत कराने कलेक्टर ने सीएमएचओ को दिए निर्देश
दंतेवाड़ा से भूषण सेठिया की रिपोर्ट
बीजापुर। धनोरा में संचालित माता रूकमणी आश्रम में रविवार को खाना खाने के पश्चात अचानक छात्राओं की तबियत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में छात्राओं की भर्ती कराया गया, जिसमें कुछ छात्राओं को आईसीयू में भी रखा गया। दो छात्राओं को तबियत ज्यादा बिगड़ने पर जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया जिसमें एक बच्ची की रास्ते में मृत्यु हो गई। वहीं एक बच्ची का ईलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। वहीं जिला अस्पताल में शेष बच्चों का उपचार किया जा रहा है। 
 कलेक्टर संबित मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने जिला अस्पताल पहुंचकर छात्राओं से मुलाकात कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। कलेक्टर मिश्रा ने छात्राओ का बेहतर ईलाज करने एवं वस्तुस्थिति से अवगत कराने सीएमएचओ डॉ. बीआर पुजारी, सिविल सर्जन डॉ. रत्ना ठाकुर को निर्देश दिए है। वहीं एसडीएम को सतत निगरानी रखने को कहा।

कन्या रूकमणी आश्रम पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा कलेक्टर एवं एसपी ने माता रूकमणी कन्या आश्रम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि खाना खाने के बाद बच्चों का पेट खराब होने से उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हुई। 35 बच्चे एडमिट हुए कल रात को दो बच्चों को झटके आने लगे जिसे जगदलपुर रिफर किया गया। वहीं रास्ते में एक बच्ची की मृत्यु हो गई। बच्ची का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में हो रहा है। सुबह एसडीएम, डीएसपी, सहायक आयुक्त, सीएमएचओ एवं फूड सेफ्टी ऑफिसर ने जांच किया और सैम्पल लेकर गए हैं जांच जारी है। जांच के बाद एवं पोस्टमार्टम के रिर्पोट के पश्चात ही वस्तुस्थिति स्पष्ट हो पाएगी।