आदित्य देवांगन भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में आए अव्वल

खरोरा से रोहित वर्मा की रिपोर्ट
खरोरा। पीएम श्री भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खरोरा में कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय में अध्ययनरत छात्र आदित्य देवांगन ने भारतीय संस्कृति के ज्ञान परीक्षा में भाग लेकर पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने माता पिता का नाम गौरान्वित किया। संस्था से कुल 349 छात्र/ छात्राएं पंजीकृत होकर परीक्षा में हिस्सा लिए थे। इस परीक्षा को अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। भारतीय संस्कृति ज्ञान के परीक्षा का उद्देश्य है कि स्कूली बच्चे भारतीय संस्कृत के तथ्यों से अवगत हो तथा उसमें निहित महान तत्वों को आत्मसात कर सकें। उक्त परीक्षा में उत्कृट स्थान पाने पर छात्र आदित्य देवांगन को विद्यालय परिवार प्राचार्य रजनी मिंज, उपप्राचार्य हरीश देवांगन, पुरुषोत्तम देवांगन, शाहिना परवीन, संगीता नायक, रीतारानी वर्मा, रजनी त्रिपाठी, चमेली खरे, जयंती साहू, तान्या भट्टाचार्य, मोंगरा साहू, नीतू यादव, प्रिया संघवी, बिजेश्वरी महिलांगे, जगदेव बंजारे, योगेंद्र त्रिपाठी, गीताजंली पान, शिवांगी निषाद, रूपशिखा साहू, निशिता दीक्षित, पारुल रजोरिया, पावस पटेल, अपूर्वा ओगरे, अंकृति भिड़े, नदीस साहू, अनिल कुमार, योगिता देवांगन, ,सना करीम, आंचल कसार, जास्मि जोश, कृतिका वर्मा, पावेत्री साहू, अजय कुमार कुर्रे, प्रीति मिश्रा, लुकेश्वर उइके, विक्रम आडिल, आकाश परिहार, अमर बर्मन,बधाई देते हुए, उज्जवल भविष्य की कामना की।