रायपुर में देशी कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त,रेलवे स्टेशन के पास पुलिस ने युवक को दबोचा
रायपुर। राजधानी रायपुर में एक युवक के कब्जे से देशी कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। उरकुरा रेलवे स्टेशन के पास आरोपी कट्टा को हवा में लहराकर आने जाने वालो को भयभीत कर रहा था।
गिरफ्तार आरोपी शनि कुमार उम्र 18 वर्ष शीतला तालाब के पास सरोरा थाना उरला क्षेत्र का रहने वाला है। 24 नवंबर को थाना खमतराई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना पर दबिश देकर उरकुरा रेलवे स्टेशन के पास आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 1 देशी कट्टा एवं 1 जिंदा कारतुस जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना खमतराई में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की।

admin 









