सरकार का स्वच्छता अभियान बना मुनाफे का मॉडल: कबाड़ बेचकर कमाए 800 करोड़ रूपये

सरकार का स्वच्छता अभियान बना मुनाफे का मॉडल: कबाड़ बेचकर कमाए 800 करोड़ रूपये

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने ‘स्वच्छता अभियान’ के तहत मंत्रालयों और विभागों में जमा कबाड़ और अनुपयोगी सामान की बिक्री से करीब 800 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस अभियान के दौरान 232 लाख वर्गफुट ऑफिस स्पेस खाली हुआ और लगभग 29 लाख फिजिकल फाइलें हटाई गईं।

यह विशेष अभियान 2 से 31 अक्टूबर तक चलाया गया था। अधिकारियों के मुताबिक, सरकारी परिसरों में कबाड़ हटाने और स्थान के कुशल उपयोग से प्रशासनिक कार्यक्षमता में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है।

स्वच्छता अभियान की शुरुआत वर्ष 2021 में हुई थी। तब से अब तक, सरकार ने अनुपयोगी संपत्तियों और कबाड़ की बिक्री से लगभग 4,100 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस अवधि में 11.58 लाख कार्यालय स्थलों को कवर किया गया, और पूरे अभियान का समन्वय प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (DARPG) ने किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता और सुशासन के आह्वान से प्रेरित यह वार्षिक अभियान अब सरकारी तंत्र में दक्षता और पारदर्शिता बढ़ाने का प्रतीक बन गया है।