केशकाल की जर्जर सड़क के खिलाफ कल नगर बंद

केशकाल की जर्जर सड़क के खिलाफ कल नगर बंद

आक्रोशित नागरिक शनिवार को करेंगे चक्काजाम

कांकेर (चैनल इंडिया)। जिले के केशकाल शहर की बदहाल सड़क के विरोध में केशकाल व्यापारी संघ एवं नगरवासियों ने बस स्टैंड में बीती रात में घंटों चली बैठक में सौ से अधिक व्यापारी, युवा व नगर के प्रबुद्धजन शामिल हुए।
 बैठक में केशकाल की जर्जर सड़क की न्यायालय के द्वारा संज्ञान लिए जाने के बावजूद हालात आज र्पयंत तक जस की तस होने से जर्जर हो चुकी सड़क के विरोध में त्रस्त हो चुके नगरवासियों ने क्रमबद्ध जनांदोलन की रूपरेखा बनाई गई है। जिसके तहत सोमवार को केशकाल एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है। वहीं बुधवार को केशकाल बंद का आयोजन किया जायेगा एवं शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में चक्काजाम करने का निर्णय लिया गया है।