रायपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: सौतेले पिता ने दो साल के मासूम की हत्या, माँ भी हिरासत में

रायपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: सौतेले पिता ने दो साल के मासूम की हत्या, माँ भी हिरासत में

रायपुर। राजधानी में एक भयावह हत्या का मामला सामने आया है। कबीर नगर थाना क्षेत्र के हीरापुर सतनामीपारा इलाके में दो साल के मासूम बच्चे की हत्या के आरोप में उसके सौतेले पिता आकिब खान और माँ रेशमी ताम्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जांच में सामने आया है कि आरोपी पिछले 15 दिनों से लगातार बच्चे के साथ मारपीट कर रहा था। पुलिस के अनुसार, बच्चे को रास्ते से हटाने के इरादे से दोनों ने उसके साथ क्रूरता की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि मासूम की मौत गंभीर पिटाई के कारण हुई।

वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। कबीर नगर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की आगे की जांच जारी है।