तेज रफ्तार का कहर : बचेली में भीषण सड़क हादसा, एक युवक की मौत, एक गंभीर

तेज रफ्तार का कहर : बचेली में भीषण सड़क हादसा, एक युवक की मौत, एक गंभीर

बचेली से साहिल गुप्ता की रिपोर्ट 
बचेली। तेज रफ्तार और लापरवाही एक बार फिर सड़क पर कहर बनकर टूटी। नंदराज पेट्रोल पंप के सामने आज एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहाँ ओवरटेक करने के दौरान केटीएम ड्यूक बाइक पिकअप वाहन से जा टकराई।

हादसे में उमेश (22 वर्ष) पिता क्वासी आयतु, निवासी लिंगेश्वर कैंप की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रवि (20 वर्ष) पिता मोती, निवासी वार्ड क्रमांक 17, लिंगेश्वर कैंप गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसके पैरों में आई गंभीर चोटों का इलाज जारी है।

पुलिस ने बताया कि बाइक सवार तेज रफ्तार में ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे, तभी सामने से आ रही पिकअप से सीधी टक्कर हो गई।

गौर करने वाली बात है कि कुछ दिन पहले किरंदुल में भी दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की जान गई थी। लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे पुलिस व प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती बनते जा रहे हैं। जागरूकता और चालानी कार्रवाई के बावजूद तेज रफ्तार और लापरवाही लोगों की जान ले रही है।