श्याम कार्तिक महोत्सव बोड़सरा में हुआ भव्य राज्यस्तरीय कवि सम्मेलन का आयोजन

श्याम कार्तिक महोत्सव बोड़सरा में हुआ भव्य राज्यस्तरीय कवि सम्मेलन का आयोजन

जांजगीर चाम्पा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा। समीपस्थ ग्राम बोड़सरा में 27 नवंबर से 5 नवंबर तक श्याम कार्तिक महोत्सव का आयोजन  धूमधाम से किया गया जिसमें प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। नृत्य, पंडवानी, कवि सम्मेलन भजन संध्या एवं लोक गायिका अरु साहू का कार्यक्रम बोड़सरा के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। शुक्रवार को राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें वरिष्ठ साहित्य विजय राठौर ने मुक्तक एवं सजल का पाठ किया। रायपुर से रमेश विश्वार ने छत्तीसगढी एवं हिन्दी गीतों से समा बांध दिया । ग्राम चिंचोली नांदघाट से आए हास्य-व्यंग्यकार कृष्णा भारती एवं धरसींवा से पधारे ऋषि वर्मा ने लोगों को खूब हंसाया । बीएल नागवंशी, प्रमोद आदित्य में अपने गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

वरिष्ट कवि सतीश सिंह ने संचालन किया एवं अपने श्रृंगार के गीतों से श्रोताओं को देर रात तक झूमने  विवश कर दिया। खोखरा के प्रसिद्ध युवा कवि दिनेश रोहित चतुर्वेदी ने संदेशप्रद मुक्तक एवं सजल से श्रोताओं को सोचने मजबूर कर दिया। शरद यादव ने श्रोताओं को  गुदगुदाया। दयानन्द गोपाल जो कि कवि सम्मेलन के संयोजक थे,ने मुक्तक एवं सजल का पाठ किया। शॉल श्रीफल एवं पुष्पहार से भूतपूर्व सरपंच सीताराम यादव, पंच सुरेन्द्र पाण्डेय, अमित, सत्यनारायण साहू ने कवियों का स्वागत किया। श्याम कार्तिक महोत्सव समिति के अध्यक्ष नवधे कुमार यादव ने आभार प्रदर्शन किया। आयोजन स्थल बोड़सरा के सुधि श्रोताओं से खचाखच भरा हुआ था जहां कवि सम्मेलन देर रात 1 बजे तक चला।