जांजगीर में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन, पूज्य श्री नारायण महाराज करेंगे कथा वाचन

जांजगीर में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन, पूज्य श्री नारायण महाराज करेंगे कथा वाचन

जांजगीर चाम्पा से राजेश राठौर की रिपोर्ट

चाम्पा। मारूति विहार कालोनी चाम्पा  में धार्मिक और सांस्कृतिक वातावरण के बीच श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कथा का शुभारंभ 12 नवम्बर से होगा और 19 नवम्बर 2025 तक चलेगा।

इस सात दिवसीय आयोजन में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गौड़ मनीषी एवं राष्ट्रीय कथा वाचक पूज्य श्री नारायण महाराज जी (श्री निध्यानंद आश्रम, व्यासपीठ से श्रीमद् भागवत महापुराण का प्रवचन करेंगे।

आयोजन रामविलास देवांगन, श्रीमती अम्बा देवी देवांगन, अखिलेश देवांगन एवं ललिता देवी देवांगन के सौजन्य से किया जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि यह कथा भक्ति, ज्ञान और संस्कृति का संगम होगी, जिसमें प्रतिदिन श्रद्धालुओं के लिए भजन, प्रवचन और महाप्रसाद की व्यवस्था रहेगी।

पूज्य श्री नारायण महाराज जी ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का मुख्य उद्देश्य मानव जीवन में भक्ति, सदाचार और सांस्कृतिक मूल्यों की स्थापना करना है। कथा के तीन प्रमुख उद्देश्यों में –  जीवन में शांति और सत्कर्म की भावना विकसित करना,  वर्तमान जीवन की चुनौतियों का समाधान धर्म के माध्यम से करना, और आने वाली पीढ़ी को नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों से जोड़ना शामिल है।

कथा में श्रीमद् भागवत पुराण के 12 स्कंधों और 335 अध्यायों का सार प्रस्तुत किया जाएगा। पूज्य महाराज जी अपनी मधुर वाणी में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं और भक्तों की अमृतमयी कथाओं का वर्णन करेंगे।

आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित उपस्थित होकर इस आध्यात्मिक महोत्सव का लाभ प्राप्त करें।