चेकिंग में जब्त डेढ़ करोड़ पुलिस ने आपस में बांटे, SDOP समेत 10 सस्पेंड
सिवनी। प्रदेश के सिवनी जिले में पुलिस विभाग को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ 10 पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के दौरान जब्त की गई हवाला की रकम में से करीब डेढ़ करोड़ रुपए आपस में ही बांट लिए। मामले का खुलासा होने के बाद एक एसडीओपी (SDOP) समेत सभी 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
घटना NH-44 पर सीलादेही बाईपास की है, जहाँ पुलिस टीम ने एक महाराष्ट्र नंबर की गाड़ी को पीछा कर रोका था। गाड़ी से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई। पीड़ित व्यापारी ने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की कि उसकी गाड़ी में लगभग 3 करोड़ रुपए थे, लेकिन पुलिस ने केवल 1.45 करोड़ रुपए की जब्ती दिखाई और बाकी की रकम हड़प ली।
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए आईजी की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने एसडीओपी पूजा पांडे को निलंबित कर दिया। वहीं, जबलपुर रेंज के आईजी प्रमोद वर्मा ने बाकी 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

admin 

















