तेजस्वी यादव फिर बने बिहार के नेता विपक्ष, RJD विधायक दल ने सर्वसम्मति से किया चुनाव
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने विधायक दल की बैठक में तेजस्वी यादव को दोबारा विपक्ष का नेता चुन लिया है। चुनाव परिणामों के बाद आयोजित इस बैठक में विधायकों ने सर्वसम्मति से तेजस्वी पर भरोसा जताते हुए उन्हें RJD विधायक दल का नेता नियुक्त किया। बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे, जबकि बैठक तेजस्वी यादव के आवास पर आयोजित की गई।
इस फैसले के साथ बिहार विधानसभा में विपक्ष की कमान एक बार फिर तेजस्वी यादव के हाथों में चली गई है, जो हाल के राजनीतिक घटनाक्रम के बीच पार्टी की रणनीतिक दिशा तय करेंगे।

admin 








