जगतू माहरा बस्तर हाई स्कूल के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

जगतू माहरा बस्तर हाई स्कूल के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

तीन दिन चलेगा भूतपूर्व छात्रों का मिलन समारोह, शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम
जगदलपुर (चैनल इंडिया)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने एक दिवसीय दौरा पर सोमवार को हेलीकॉप्टर से जगदलपुर पहुंचे। जहां मां दंतेश्वरी हवाई अड्डे पर बस्तर सांसद महेश कश्यप, विधायक जगदलपुर किरण सिंह देव, विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, महापौर संजय पांडेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री साय का आत्मीय स्वागत किया गया। सीएम के साथ वन मंत्री केदार कश्यप और स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव भी पहुंचे थे। यहां से वे जगतू माहरा बस्तर हाई स्कूल के शताब्दी वर्ष समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। 

जगतु माहरा शासकीय बहुउद्देशीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर, बस्तर हाईस्कूल के शताब्दी समारोह का शुभांरभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने की। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में वन एवं जलवायु परिवर्तन व परिवहन मंत्री केदार कश्यप मौजूद थे। उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद महेश कश्यप, विधायक किरण देव, महापौर संजय पाण्डे, निगम के सभापति खेम सिंह देवांगन, ब्रेवरेज कॉरपोरेशन के अध्यक्ष निवास मद्दी छग अजजा आयोग के अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी, जिपं अध्यक्ष वेदवती कश्यप, उपाध्यक्ष बलदेव मंडावी व मोतीलाल नेहरू वार्ड के पार्षद आलोक अवस्थी मौजूद थे। 

शताब्दी समारोह तीन दिन चलेगा, जिसमें भूतपूर्व छात्रों का मिलन समारोह, शिक्षकों का सम्मान व सांस्कृतिक कार्यक्रम व काव्य संगोष्टी के साथ म्यूजिकल बैंड भी होगा। हवाई अड्डे पर छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉर्पोरेशन अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी, नगर निगम सभापति खेमसिंह देवांगन, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, नगर निगम के एमआईसी के सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, आईजी सुंदरराज पी., कमिश्नर डोमन सिंह, कलेक्टर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत प्रतीक जैन सहित अन्य अधिकारी ने स्वागत किया।