दो दिन पहले काम पर निकली थी नाबालिग,रायपुर के रिहायशी इलाके में आज मिली लाश

दो दिन पहले काम पर निकली थी नाबालिग,रायपुर के रिहायशी इलाके में आज मिली लाश

रायपुर। रायपुर के अमलीडीह स्थित एक खाली प्लॉट में 17 साल की नाबालिग लड़की की लाश मिली है। मृतका के शरीर में चोट के निशान है। इधर लाश मिलने की सूचना के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पहुंचकर जांच की है। जानकारी के अनुसार हत्या की गई है। मृत युवती पार्टियों में काम करने जाती थी। वो दो दिन  पहले घर से निकली थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला हत्या का है। हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

रिहायशी कॉलोनी के पास लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की। घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है। अमलीडीह कॉलोनी के पास लाश मिलने से आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद लाश को फेंका गया है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की। शव को पीएम के लिए भेज कर मामले की जांच कर रही है।