"होमवर्क नहीं करने पर बच्चे को लटका दिया पेड़ पर", सूरजपुर से आ रही यह अजीबोगरीब वारदात
सूरजपुर (चैनल इंडिया)। होमवर्क नहीं करने पर शिक्षिकाओं ने एक बच्चे को ऐसी सजा दी, जिसकी तस्वीर देखकर लोग सिहर गए। बच्चे को तालिबानी सजा देने का मामला छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में सामने आया है। यहां होमवर्क नहीं करने जैसी मामूली बात से नाराज शिक्षिकाओं ने बच्चे को टी-शर्ट के सहारे पेड़ से लटका दिया। बच्चा पेड़ से देर तक लटकता रहा।
रामानुजनगर थाना क्षेत्र के नारायणपुर में हंसवाहिनी विद्या मंदिर नामक प्राइवेट स्कूल संचालित है। यहां एक बच्चा स्कूल में होमवर्क करके नहीं पहुंचा था। जिससे नाराज होकर स्कूल की शिक्षिकाओं ने बच्चे को उसके टी-शर्ट के सहारे पेड़ के तने में टांग दिया। इस तालिबानी सजा को भुगतते हुए बच्चा काफी देर तक पेड़ से लटका रहा। वीडियो के वायरल होते ही अभिभावकों में भारी आक्रोश देखने को मिला। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा स्कूल प्रबंधन पर फूट पड़ा। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इकठ्ठा होकर विरोध जताया।
कुएं में लटका देती हैं मैडम :
इस दौरान कई बच्चों ने शिक्षिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैडम कुएं में लटका देती है। यह आरोप बेहद चिंताजनक है। वहीं घटना की वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल शिक्षा विभाग के अधिकारी को मौके पर भेजा। फिलहाल विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने बताया कि, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

admin 









