ऑपरेशन निश्चय में मिली सफलता,तीन आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब जब्त

ऑपरेशन निश्चय में मिली सफलता,तीन आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब जब्त

रायपुर। ऑपरेशन निश्चय के तहत थाना खरोरा पुलिस ने अवैध शराब के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा-34(1) ब आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। एक आरोपी के कब्जे से 62 पौवा शोले देशी मदिरा मशाला, दूसरे आरोपी के कब्जे से 40 पौवा शोले देशी मदिरा मशाला एवं तीसरे आरोपी के कब्जे से 18 पौवा शोले देशी मदिरा मशाला शराब जब्त की गई है।

आरोपी गणेश राम नारंग उम्र-59 वर्ष पता ग्राम भैंसा थाना खरोरा के पास 18 पौवा शोले देशी मदिरा मशाला शराब कीमती 1800 रुपए बरामद हुई। आरोपी खीरलाल ढीढी उम्र-39 साल पता अमसेना थाना खरोरा के पास एक सफेद प्लास्टिक बोरी में 62 पौवा शोले देशी मदिरा मशाला शराब कीमती 6200 रुपए बरामद हुई। आरोपी श्रवण कुमार सोनवानी उम्र-22 साल पता वार्ड 8 खरोरा के पास  एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला में 40 पौवा शोले देशी मदिरा मशाला शराब कीमती 4000 रुपए बरामद हुई।

21 नवंबर को मुखबिर की पर ग्राम भैंसा के गणेश राम नारंग एवं अमसेना के खीरलाल ढीढी व खरोरा के श्रवण सोनवानी को पकड़ा गया। तीनों के द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने सूचना मिली थी। शराब रखने  के संबंध में नोटिस दिया गया तो किसी प्रकार का वैध दस्तावेज पेश नही किया गया। तीनों के कब्जे से पृथक-पृथक शराब को गवाहों के समक्ष विधिवत जब्त किया गया। मौके पर आरोपियों को गिरफ्तार कर सूचना परिजनों को दी गई। पृथक-पृथक न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया ।