भारत-अमेरिका में बड़ी डील : होगी 2.2 लाख टन LPG गैस की खरीदी
नई दिल्ली। भारत ने अमेरिका के साथ बड़ी ऊर्जा–संबंधी खरीद पर सहमति जताते हुए वर्ष 2026 के लिए करीब 2.2 मिलियन टन (MTPA) एलपीजी आयात करने का समझौता किया है। यह मात्रा देश की सालाना एलपीजी जरूरत का लगभग 10% मानी जाती है। इस डील को देश की तीन प्रमुख सार्वजनिक तेल कंपनियों IOC, BPCL और HPCL ने संयुक्त रूप से अंतिम रूप दिया है।
यह समझौता फिलहाल सिर्फ एक वर्ष के लिए है और इसका उद्देश्य भारत की एलपीजी आपूर्ति को विविध स्रोतों से सुरक्षित करना तथा खाड़ी देशों पर निर्भरता कम करना है। ऊर्जा विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका से बड़ी मात्रा में एलपीजी आयात करने का यह पहला संयुक्त कदम भारत की दीर्घकालिक ऊर्जा रणनीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत देता है।

admin 








