इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों पर बाइक सवार ने किया अश्लील कृत्य, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों पर बाइक सवार ने किया अश्लील कृत्य, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ की शर्मनाक घटना ने सनसनी फैला दी। गुरुवार सुबह खजराना रोड इलाके में होटल से निकलकर कैफे जा रही दोनों अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का एक बाइक सवार ने पीछा किया और कथित तौर पर एक खिलाड़ी को गलत तरीके से छूकर भाग गया। पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए आरोपी अकील खान को गिरफ्तार कर लिया है।

View this post on Instagram

A post shared by Mufaddal Vohra (@mufastweet)


घटना की जानकारी मिलते ही खिलाड़ियों ने तुरंत SOS अलर्ट भेजा, जिसके बाद टीम के सुरक्षा प्रबंधक डैनी सिमंस ने एमआईजी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। सब-इंस्पेक्टर निधि रघुवंशी ने बताया, "आसपास के एक व्यक्ति ने आरोपी की बाइक का नंबर नोट कर लिया था, जिसके आधार पर हमने उसे पकड़ लिया। जांच में पता चला कि उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।"

सहायक पुलिस आयुक्त हिमानी मिश्रा ने दोनों खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनके बयान दर्ज किए। उन्होंने कहा, "घटना अत्यंत निंदनीय है। हम आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।" इस घटना के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब होटल से स्टेडियम तक के रूट पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
यह घटना महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है, खासकर जब अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शहर में मौजूद हैं। पुलिस ने जांच तेज कर दी है।