हैदराबाद में 37 नक्सलियों का समर्पण : हिड़मा का करीबी एर्रा और केंद्रीय कमेटी सदस्य आजाद भी शामिल

हैदराबाद में 37 नक्सलियों का समर्पण : हिड़मा का करीबी एर्रा और केंद्रीय कमेटी सदस्य आजाद भी शामिल
बीजापुर (चैनल इंडिया)। बस्तर के नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी सफलता मिलने वाली है। लंबे समय से वांछित और जंगलों में सक्रीय कई टॉप नक्सली हैरदराबाद में मुख्यधारा में लौटाने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि आज दोपहर बाद तेलंगाना के डीजीपी की मौजूदगी में कुल 37 नक्सली आत्मसमर्पण करेंगे। जिससे नक्सल संगठन को एक और बड़ा झटका लगेगा।
आत्मसमर्पण करने वालों में नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के सदस्य आजाद उफऱ् अप्पासी नारायण भी शामिल है। इसके अलावा नक्सली कमांडर हिड़मा का खास सहयोगी और बटालियन नंबर-01 में लंबे समय से सक्रीय एर्रा भी आत्मसमर्पण करेगा। हिड़मा जैसे कुख्यात कमांडर के करीबियों का सरेंडर होना सुरक्षा बलों के लिए नक्सल नेटवर्क पर सीधा प्रहार माना जा रहा है। तेलंगाना पुलिस ने  प्रेस कांफ्रेंस में इस बड़े आत्मसमर्पण का आधिकारिक एलान किया जाएगा।
सुकमा जिले की सीमा से लगे आंध्रपदेश के अल्लूरी सीतारामराजू जि़ले के मारेडुमिली क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने हिड़मा को उसकी पत्नी के साथ मार गिराया गया। इसी के साथ बस्तर में दशकों से दहशतगर्दी फ़ैलाने वाले चेहरे का अंत हो गया है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि हिडमा ने विगत 20 वर्षों से बस्तर में आतंक मचा कर रखा था जिसका अब अंत हो गया है। अब देवा के साथ ही शेष छह सीसी मेंबर ही शेष है।