एशेज में स्टार्क का धमाका, पहली पारी में झटके 7 विकेट, इंग्लैंड 172 पर ऑलआउट
नई दिल्ली। एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने कहर बरपाते हुए पहली पारी में 7 विकेट चटकाए। उनकी अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण इतना प्रभावी रहा कि इंग्लैंड की पूरी टीम मात्र 172 रन पर ढेर हो गई। स्टार्क की स्विंग और गति के सामने अंग्रेज़ बल्लेबाज़ संघर्ष करते नज़र आए और कोई भी लंबी पारी नहीं खेल सका। उनके इस स्पेल को एशेज इतिहास के बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक बताया जा रहा है।

admin 









