Microsoft CEO सत्य नडेला दिसंबर में भारत दौरे पर, पीएम मोदी से होगी अहम मुलाकात
नई दिल्ली। Microsoft के चेयरमैन एवं सीईओ Satya Nadella अगले महीने भारत का तीन-दिवसीय दौरा करेंगे। यह यात्रा 10 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 तक जारी रहने की संभावना है।
दौरे के दौरान Nadella दिल्ली में सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने के बाद बेंगलुरु व मुंबई का भी दौरा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की संभावना है, जिसमें भारत में क्लाउड व आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) क्षेत्र में Microsoft के निवेश एवं स्किलिंग पहल पर चर्चा होगी।
यह दौरा Microsoft द्वारा भारत में पिछले समय में घोषित 30 अरब डॉलर (≈3 बिलियन USD) के निवेश तथा कंपनी की “भारत-एआई-प्रथम” रणनीति के विस्तार का हिस्सा माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी व Microsoft के बीच इस बैठक से दोनों पक्षों की टेक्नोलॉजी, निवेश व स्किल विकास की साझेदारी को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

admin 









