भारत की महिला कबड्डी टीम ने फिर रचा इतिहास, चीनी ताइपे को हराकर जीता वर्ल्ड कप

भारत की महिला कबड्डी टीम ने फिर रचा इतिहास, चीनी ताइपे को हराकर जीता वर्ल्ड कप

नई दिल्ली। भारत की महिला कबड्डी टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए Women’s Kabaddi World Cup 2025 के फाइनल में Chinese Taipei को 35-28 से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया। यह भारत का लगातार दूसरा विश्व कप खिताब है और इस जीत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय महिला कबड्डी की बादशाहत एक बार फिर साबित की है।

पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम पूरी तरह अजेय रही। ग्रुप चरण से लेकर फाइनल तक भारत ने एक भी मुकाबला नहीं गंवाया, जिसने खिलाड़ियों के प्रदर्शन, फिटनेस और रणनीति तीनों को बेहतरीन तरह से प्रदर्शित किया।

इस वर्ल्ड कप में कुल 11 देशों की टीमें उतरी थीं। ऐसे मजबूत मुकाबले वाले टूर्नामेंट में बिना हार खिताब जीतना टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

फाइनल मुकाबले में भारत ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी। भारतीय रेडर्स ने लगातार अंक बटोरे, वहीं डिफेंडर्स ने विपक्ष के दांव बेअसर कर दिए। चीनी ताइपे ने वापसी की कोशिश जरूर की, लेकिन भारत की मजबूत पकड़ को ढीला करने में नाकाम रहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम को बधाई दी और कहा कि यह जीत दुनिया भर की युवा खिलाड़ी लड़कियों के लिए बड़ी प्रेरणा है