पंजाबी संगीत ने खोई एक और आवाज़: हरमन सिद्धू का सड़क हादसे में निधन
नई दिल्ली। पंजाबी संगीत जगत एक बड़े सदमे से गुज़र रहा है, प्रसिद्ध गायक Harman Sidhu (37) का शनिवार को पंजाब के मानसा-पटियाला रोड पर हुए सड़क हादसे में निधन हो गया। घटना उस समय हुई जब वह एक नए गाने की शूटिंग के बाद अपने गृह गाँव खियाला लौट रहे थे और उनकी गाड़ी सामने से आ रहे एक ट्रक से आमने-सामने टकरा गई। कार इतनी ज़बरदस्त क्षतिग्रस्त हुई कि उन्हें अस्पताल ले जाते समय मृत घोषित कर दिया गया। हरमन सिद्धू ने कथित तौर पर ‘Paper Te Pyaar’ जैसे हिट गानों से लोकप्रियता पाई थी और वे पीछे अपनी पत्नी व एक बेटी छोड़ गए हैं। उनके अचानक निधन ने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री और उनकी फिल्मों-गानों के तमाम चाहने वालों को गहरा झटका दिया।

admin 









