किरंदुल में अलका चंद्राकर की मनमोहक प्रस्तुति से श्रोता हुए मंत्रमुग्ध
किरंदुल से साहिल गुप्ता की रिपोर्ट
किरंदुल। एनएमडीसी किरंदुल परियोजना में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एवं एनएमडीसी स्थापना दिवस का भव्य आयोजन 23 नवंबर को केएसएसरी वन परिसर में किया गया। छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा मंडल किरंदुल के तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोकसंस्कृति का मनमोहक प्रदर्शन हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण रहीं रायपुर की प्रसिद्ध कलाकार अलका चंद्राकर, जिन्होंने अपनी मधुर लोकधुनों और छत्तीसगढ़ी गीतों से पूरे सभागार को मंत्रमुग्ध कर दिया। फूलवारी लोककला मंच की टीम ने उनके नेतृत्व में पारंपरिक लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी, जिससे पूरा वातावरण छत्तीसगढ़ी रंग में रंग गया।
आयोजन में एनएमडीसी के अधिकारी-कर्मचारी, उनके परिजन, स्थानीय नागरिक, शासकीय विभागों के सदस्य तथा वरिष्ठ छायापत्रकार भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर इस उत्सव को यादगार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस दौरान छत्तीसगढ़ की पारंपरिक कला, गीत-संगीत और लोकनृत्य की झलक देखने को मिली, जिसने यह संदेश दिया कि आधुनिकता के बीच भी हमारी सांस्कृतिक धरोहर आज भी जीवंत है। कार्यक्रम ने एक बार फिर सिद्ध किया कि छत्तीसगढ़ की लोककला और परंपराएं प्रदेश की असली पहचान हैं।

admin 









