तमिलनाडु दौरे से पहले पीएम मोदी को धमकी : DMK नेता का वीडियो वायरल, BJP ने की गिरफ्तारी की मांग

तमिलनाडु दौरे से पहले पीएम मोदी को धमकी : DMK नेता का वीडियो वायरल,  BJP ने की गिरफ्तारी की मांग

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुधवार को होने वाले आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु दौरे से पहले विवाद बढ़ गया है। तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी DMK के एक स्थानीय नेता जयापालन का वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को लेकर ऐसा बयान दिया जिसे BJP ने “खुलेआम जान से मारने की धमकी” बताया है।

वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नयनार नागेन्द्रन ने इसे सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि ऐसे बयान देने वाले व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि राजनीतिक नफरत के चलते प्रधानमंत्री की सुरक्षा को खतरे में डालने जैसी भाषा अपनाई जा रही है।

DMK की ओर से अब तक इस बयान पर स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं आई है, जबकि पुलिस कार्रवाई को लेकर भी कोई आधिकारिक अपडेट उपलब्ध नहीं है। पीएम मोदी के दौरे से ठीक पहले आया यह वीडियो राज्य की राजनीति में तनाव बढ़ा रहा है।