फांसी की सजा के बाद बांग्लादेश ने भारत से शेख हसीना को लौटाने की औपचारिक मांग की
नई दिल्ली। बांग्लादेश सरकार ने भारत को औपचारिक रूप से पत्र लिखकर मांग की है कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को ढाका वापस भेजा जाए, जहाँ एक विशेष अदालत ने उन्हें मानवता के खिलाफ अपराध के आरोप में फांसी की सजा सुनाई है। बांग्लादेश का कहना है कि भारत का यह सहयोग दोनों देशों के बीच मौजूद कानूनी समझौतों के तहत अपेक्षित है।
ढाका की अदालत ने हाल ही में छात्रों के आंदोलन के दौरान हुए दमन और हिंसा के मामलों में हसीना को दोषी ठहराया था। सजा सुनाए जाने के बाद माना जा रहा है कि हसीना भारत में मौजूद हैं। इसी बीच, ढाका से भेजे गए आधिकारिक पत्र में सरकार ने भारत से प्रत्यर्पण प्रक्रिया आगे बढ़ाने का आग्रह किया है। यह मामला अब दोनों देशों के कूटनीतिक संबंधों में एक महत्वपूर्ण दौर ला सकता है।

admin 








