नवसारी डबल मर्डर: प्रेमिका के बाद पत्नी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, आरोपी ने कबूला गुनाह

नवसारी डबल मर्डर: प्रेमिका के बाद पत्नी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, आरोपी ने कबूला गुनाह

सूरत। गुजरात के नवसारी जिले में नेशनल हाइवे 48 के पास एक बंद चावल मिल से मिला नग्न और खून से लथपथ शव पुलिस के लिए पहेली बन गया था, लेकिन जांच ने चौंकाने वाला मोड़ ले लिया। पुलिस ने बारडोली निवासी फैजल नासिर पठान (25) को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में कबूल किया कि उसने दो हत्याएं की हैं।
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़े गए आरोपी ने बताया कि 28 अक्टूबर को पैसों के विवाद में अपनी प्रेमिका रिया की हत्या की। पूछताछ में और खुलासा हुआ कि तीन महीने पहले उसी मिल में उसने अपनी पत्नी सुहाना शेख की हत्या कर शव छिपा दिया था।

घटनास्थल पर सुहाना का कंकाल बरामद हुआ। दोनों शव फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिए गए हैं। नवसारी ग्रामीण पुलिस, LCB और SOG टीमों ने डबल मर्डर का केस दर्ज कर आगे जांच शुरू कर दी है। यह मामला इलाके में सनसनी फैला रहा है।