नोएडा में बड़ी कार्रवाई: SIR में लापरवाही पर 130 BLO और 13 सुपरवाइजर पर FIR
नई दिल्ली। गौतम बुद्ध नगर जिले में विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) में लापरवाही सामने आने पर जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। डीएम मेधा रूपम ने समय पर सत्यापन कार्य पूरा न करने पर करीब 130 बीएलओ और 13 सुपरवाइजरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि कई क्षेत्रों में SIR कार्य निर्धारित समय पर शुरू ही नहीं हुआ। प्रशासन का कहना है कि मतदाता सूची सुधार जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

admin 









