बच्चों की रंगभरी प्रस्तुतियों से सजा डी.ए.वी किरंदुल का मंच
किरंदुल से साहिल गुप्ता की रिपोर्ट
दंतेवाडा। डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल किरंदुल के सभागार में आज नन्हे मुन्ने बच्चों की किलकारियों से वातावरण गूंज उठा, जब प्राथमिक स्तर (कक्षा 3 से 5) के छात्रों द्वारा ‘गिगल्स – किलकारियां सांस्कृतिक कार्यक्रम’ का भव्य आयोजन किया गया।



कार्यक्रम का शुभारंभ महिला प्रेरणा समिति की अध्यक्षा श्रीमती नमिता नारायण तथा अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। विद्यालय के प्राचार्य एस.के. श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि समेत सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।



बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत, फैशन शो, अंब्रेला डांस, समूह गीत, भरतनाट्यम नृत्य और भागवत गीता श्लोक पाठ ने दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की मासूम अदाओं और आत्मविश्वास से पूरा सभागार मंत्रमुग्ध हो उठा।
मुख्य अतिथि श्रीमती नमिता नारायण ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल आत्मविश्वास बढ़ाते हैं बल्कि बच्चों की रचनात्मकता और शैक्षणिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के दौरान महिला प्रेरणा समिति की टीम ने विद्यालय का निरीक्षण भी किया।

सचिव श्रीमती नंदना प्रिया ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए जीवन में मेहनत, अनुशासन और संस्कार को सफलता की कुंजी बताया। इस अवसर पर उपाध्यक्षा श्रीमती मनदीप सिंह, संयुक्त सचिव श्रीमती रिचा शर्मा सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका रुक्मणी साहू एवं निधि मिस्त्री, तथा समापन अनामिका इक्का के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

admin 








