भिलाई में हुई अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की बैठक
रायपुर। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की बैठक सोमवार को हुई। बैठक का प्रारंभ शक्तिशाली स्वस्तिवाचन मंत्र, उसके बाद पूजा-आराधना एवं भगवान परशुराम की आरती से हुआ। यह बैठक राधा कृष्ण मंदिर, स्मृति नगर,त्रिवेणी नगर, भिलाई में आयोजित की गई। विभिन्न महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। इनमें दुर्ग ज़िले में परशुराम चौक, मंदिरों के आसपास अवांछित गतिविधियों पर नियंत्रण से जुड़े मुद्दे तथा अन्य संवेदनशील सामाजिक विषय शामिल थे।
बैठक में पंडित अभिषेक अवस्थी, पंडित रोहित दुबे, पंडित बिलेंद्र पांडेय, पंडित हरि प्रसाद तिवारी, पंडित अभिषेक द्विवेदी, पंडित अनमोल तिवारी, पंडित पंकज अवस्थी, पंडित पंकज तिवारी, पंडित सुरेंद्र गौतम शास्त्री, पंडित विनय मिश्रा, पंडित प्रियंशु मिश्रा, पंडित अमित पांडेय, पंडित नितेश मिश्रा, पंडित सुभाष शर्मा, पंडित रामकृष्ण मिश्रा, पंडित विशाल पांडेय, पंडित अमित दुबे, पंडित अनुप पांडेय उपस्थित थे।
अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद प्रत्येक माह दुर्ग ज़िले के विभिन्न स्थानों पर ब्राह्मण सभा का आयोजन करती है, जिसमें सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की जाती है तथा उन्हें ज़मीनी स्तर पर साकार करने हेतु संकल्प लिया जाता है।
हम समाज की उन्नति, सत्य सनातन धर्म की प्रगति और राष्ट्र की भलाई की कामना करते हैं।
अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद सदैव समाज के हर हिंदू भाई-बहनों के साथ एकजुट खड़ी रहती है और समाजिक समरसता तथा धार्मिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प रखती है।

admin 









