आम के छोटे-छोटे पेड़ों की सुरक्षा को लेकर चुन्नू लाल साहू, स्वयं के पैसे से करवा रहा कांटेदार तार से घेराव
नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। ग्राम बेलर गांव ईमली पारा के श्मशान घाट के आस-पास बारिश के समय चुन्नू लाल साहू द्वारा आम के छोटे-छोटे सैकड़ों पौधे लगवाए गए थे, जो आज वर्तमान में चून्नू लाल साहू के सेवा भाव व देखरेख से आम के पौधे बड़े हो चुके हैं। आम के पेड़ के सुरक्षा हेतु स्वयं के पैसे से चार मजदूर लगाकर आम के पौधों को चिन्हित कर उनके सुरक्षा को लेकर कांटेदार तार से चरों तरफ घेराव कर रहे हैं व सभी खंभे पर तीन प्रकार के रंग लगाते दिखे। वहीं चून्नू लाल ने बताया कि श्मशान घाट के आस पास के वृक्षों की सुरक्षा हेतु यह कांटे दार तार घेराव कार्य एक सप्ताह से चल रहा है, जिसमें चार मजदूर काम कर रहे हैं। मैं अपने स्वयं के पैसे से करवा रहा हूं और वन विभाग बिडगुडी व विभागीय शासन प्रशासन से मांग कर रहा हूं कि इस पुनीत कार्य को ध्यान आकृष्ट कर शासन से सहयोग की मांग की है।