सर्व हिंदू समाज द्वारा निकाली गई बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ रैली
नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। नगर पंचायत नगरी में हिंदुओं के द्वारा दिन मंगलवार को दंतेश्वरी मंदिर से रैली निकले साथी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ गांव दयुवाओं द्वारा नारे लगाते दिखाई दिए। एक हिस्सा है, फिर भी वहां पर हिंदूँ बौद्ध और ईंसाई समुदाय के बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हं खिंलाफ हो रहे घृणित हमलों और बौद्ध और ईंसाई समुदाय पर हो रहे अत्याचारों ने हमारी अंतरात्मा को अत्याचार को लेकर महामहिम झकझोर कर रख दिया है। राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। महामहिम से इस गंभीर मुहदे पर बांग्लादेश में वर्तमान में जो तत्काल और ठोस कदम उठाने की अत्याचार किया जा रहा है वह न मांग की है ताकि बांग्लादेश में केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन अल्पसंख्यक समुदाय को सुरक्षा हैं, बल्कि इनसे हमारे साझा मिल सके और इन अत्याचारों को सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्य भी रोका जा सके। भारत सरकार इस आहत हो रहे हैं। भारत हमेशा से विषय पर सकारात्मक हस्तक्षेप करे विभिन्न धर्म, संस्कृति और आस्था और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के का संगम रहा है।
बांग्लादेश भी हमारे अधिकारों की रक्षा के लिए प्रभावी इतिहास, संस्कृति और समाज का कदम उठाएं। जिसमे रूपेंद्र साहू, शिव शंकर साहू, संत कोठारी, मोतीलाल दिवाकर, जितेंद्र कुमार गोकुल राम, देवांगन, बंसी श्रीमाली, राजू गोसाई, हितेश्वर सिन्हा,राजेश्वर सिन्हा, भारत पटेल, डिगेश्वर, पुकेश्वर, करण, उदीप, चुनेश, कोमल, सचिन, यश, हेमेंद्र, दयानंद, पोखराज, नवीन, रोमन, देवेंद्र, सुनील, डेविड साहू, नवीन साहू, वेद प्रकाश, श्रवण, वासुदेव, लिलेश्वर ध्रुव, उदय ध्रुव, गगन ध्रुव, पुनराद यादव, विक्रम, हितेंद्र सिन्हा, गोवर्धन गोसाई, हिमांशु, यशवंत, धर्मराज निषाद, राकेश, रोशन लाल, पुखराज, सूर्यांश, नर्सिंग मरकाम, यश संचेती अश्वनी निषाद तरुण साहू, परमेश्वर, विकास, संजय, पिंटू एवं अधिक से अधिक संख्या में बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धार्मिक धर्म सेना के सभी कार्यकर्ता शामिल हुए।