खम्भेश्री बाबा प्रांगण में मड़ाई-मेला, 08 दिसंबर को छिंदीटोला में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। नगरी ब्लाक के ग्राम उमरगांव में 08 दिसंबर को मड़ाई मेला का ग्रामवासीयों द्वारा रखा गया है, जिसमें ग्राम के सभी देवी-देवताओं को न्यौता (आमंत्रित) किया गया है। ग्राम पंचायत उमरगांव के छिंदीटोला में रात्रिकालीन मनोरंजन के लिए छत्तीसगढ़ी नाचा गम्मत पार्टी मोर गांव के भुईया ग्राम माउलीभाटा जिला नवापारा (ओडिशा) का शानदार भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, व मड़ाई मेला व कार्यक्रम को लेकर छिन्दीटोला से सुरेश मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत उमरगांव, सोमंन मरकाम, उमेश मरकाम, शिव नेताम, प्रहलाद मरकाम, भिष्म मरकाम, मनोहर मरकाम, पतिराम नेताम, गैद राम नेताम, फिरतु नेताम, हेमलाल मरकाम, रामभरोस मरकाम, नारायण मरकाम एवं समस्त ग्रामवासी छिन्दीटोला जुटे हुए हैं ।